ईंट भट्ठा मजदूर हत्याकांड में नामजद आरोपी गिरफ्तार

बेगूसराय l नावकोठी थाने के पहसारा ईंट भठ्ठा चिमनी मजदूर हत्याकांड के एक प्राथमिकी नामजद को नावकोठी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार नामजद वीरपुर का विनोद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह है.थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि गुमला जिले के सिसई थाने के भूर्सव के लक्ष्मण उरांव की हत्या 7 जनवरी की मध्य रात्रि में गोली मारकर कर दी गई थी.बदमाशों के मोबाइल लोकेशन तथा अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर इसे इसके घर से ही गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में इस घटना में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना का अंजाम देने की बात स्वीकार किया है.इसके पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है.इस गिरफ्तारी में एसएचओ दिनेश कुमार,सब इंस्पेक्टर मनोज प्रसाद तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे

Share
Now