जौनपुर जिले के ग्राम उसरौली शहाबुद्दीनपुर में एक घनी आबादी वाले इलाके के पास गड्ढे में सुबह महिलाओं ने नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनी। लोगों ने पास जाकर गड्ढे पर रखी झाड़ियों को हटाया तो अंदर नवजात रोती नजर आई। नवजात को फेंके जाने की घटना को लेकर गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
यूपी के जौनपुर जिले से मां की ममता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक मां ने अपनी कुछ घंटे की नवजात बच्ची को ग्राम उसरौली शहाबुद्दीनपुर स्थित एक गड्ढे में फेंक दिया। किसी की नजर न पड़े इसलिए गड्ढे को झाड़ियों से ढंक भी दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि नवजात कम से कम तीन घंटे तक गड्ढे में पड़ी रही होगी। सुबह साढ़े सात से आठ के बीच कुछ महिलाओं ने बच्ची की आवाज सुनी उन्होंने गड्डे के पास जाकर देखा तो रोती हुई नवजात मिली घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गयी। सूचना मिलने पर एक एनजीओ के लोगों ने बच्ची को उठाया। बच्ची को उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया। इसके बाद गांव की एक महिला के निवेदन पर देखरेख के लिए उसकी गोद में सौंप दिया। सूचना पर आस्था फाउंडेशन खुटहन के संस्थापक डॉ. अरविंद कुमार यादव एवं पूर्व प्रधान के पुत्र देवमणि यादव मौके पर पहुंचे।