
ग्लोकल विश्वविद्यालय में छात्र दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती ग्लोकल विश्वविद्यालय में भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान विचारक, लेखक एवं वैज्ञानिक माननीय डॉ. ए. पी. जे. अबुल कलाम की 92वीं जयंती ” विश्व छात्र दिवस ” के रूप में मनायी गई ।शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. कलाम के उल्लेखनीय योगदान के सम्मान में उनका जन्मदिवस “विश्व छात्र दिवस” के रूप में मनाया जाता है।इस अवसर पर विभिन्न विभागों के छात्र छात्राओं को कलाम साहब के जीवन पर आधारित डाक्योमेन्ट्री दिखाई गई व इस वर्ष की थीम ” इफ यू फेल, नेवर गिव अप बिकोज फेल मतलब, फर्स्ट अटेम्प्ट इन लर्निंग” थी।इस प्रोग्राम का आयोजन माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती के दिशा निर्देश में किया गया। इस अवसर पर उपकुलपति प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार शर्मा, उपकुलपति प्रोफेसर डॉ. पंकज कुमार मिश्रा, रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉ. आर. डी. द्विवेदी, डीन अकादमिक प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार , परिसर निर्देशक प्रोफेसर डॉ. एस. पी. पाण्डे, सभी डीन, विभिन्न विभागों के प्रमुख, छात्र छात्राए उपस्थित रहे। इसके मुख्य आयोजक डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर स्वर्णिमा सिंह, आईटी डिपार्टमेंट से मुकेश बिसवास और उमेश कुमार तथा आयोजक समिति में चन्दन व नूर सहित अन्य छात्र शामिल रहे।