झालावाड़,,वन विभाग ने किये आधा दर्जन वाहन और अवैध लकड़ी जब्त…

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट

आधा दजन वाहन ज्त सागर पवार, उप वन संरक्षक, झालावाड एवं संजू कुमार श्मा, सहायक वन संरक्षक,
झालावाड के निर्देशन में अवैध लकड़ी परिवहन में संलिप्त आधा दर्जन वाहन जब्त
किए।
जिले में अवैध लकडी परिवहन की मिल रही शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए वन विभाग द्वारा विजय चौधरी, क्षेत्रीय वन अधिकारी पिडावा एवं नरेन्द्र चौधरी,
क्षेत्रीय वन अधिकारी डग के संयुक्त निर्देशन में टीम बनाकर आलग-अलग स्थानों
पर कार्यवाही करते हुए चार ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं दो ट्रक अवैध लकड़ी परिवहन करते हए बने सिंह पुत्र कंवर लाल निवासी भंवरासा, जगदीश माली पुत्र प्रभुलाल निवासी रायपुर, मुकेश प्रजापत पुत्र रामदेव निवासी डबरेला (केकडी), सरफराज अहमद पुत्र मोजुद्दीन निवासी नयागांव, रायपुर, सुल्तान सिंह पुत्र राधेश्याम निवासी कूमडा राजगढ़), पप्पू पाटीदार पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी पाटलिया कुल्मी (माचलपुर) को
गिरफ्तार किया। उक्त प्रकरणों में अनुसंधान जारी है।
उप वन संरक्षक, सागर पवार के अनुसार विगत दिनों वन विभाग द्वारा अवैध लकडी परिवहन पर की गई सख्ती के कारण अभी हाल ही में जब्त बारह चक्का
ट्रक में अआरोपी उपर और बाहर संतरे तथा बबूल की लकडियां लगाकर अन्दर
प्रतिबंधित लकडियों का परिवहन कर जिले के बाहर ले जाते हुए पकडे गए हैं। श्ी पवार के अनुसार जिले में कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
रहा।
कार्यवाही के दौरान रेंज बकानी, डग और झालावाड का स्टाफ उपस्थित सजू कुमार शर्मा सहायक वन संरक्षक झालावाड

Share
Now