कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत अच्छी स्थिति में है? राहुल गांधी

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को सवाल किया है कि, क्या कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत अच्छी स्थिति में है। राहुल गाँधी ने भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की तुलना, दुनिया के कई देशों में कोरोना के संक्रमण में बढ़ोतरी से करने वाला एक ग्राफ साझा करते हुए ट्वीट किया, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत अच्छी स्थिति में है?

आपको यह भी बता दें की देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 28,701 मामले सामने आये हैं। जिसके बाद भारत में संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 8,78,254 हो चुकी है। वहीं कोरोना वायरस की वजह से 500 और लोगों की मौत के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 23,174 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 5,53,470 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 3,01,609 लोगों का इलाज चल रहा है और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। एक अधिकारी ने कहा, अब तक 63.01 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण की पुष्टि वाले कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

Share
Now