- सचिन पायलट ने बयान जारी करते हुए कहा कि अशोक गहलोत की सरकार अल्पमत में हैं.
- उन्होंने दावा किया कि उनके पास 30 विधायकों का समर्थन है.
Rajasthan: राजस्थान में सत्तासीन कांग्रेस सरकार पर राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है। विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में एसओजी की तरफ से पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने कुछ विधायकों के साथ दिल्ली पहुंच गए।
ताजा जानकारी के मुताबिक, पायलट ने कांग्रेस के 30 विधायकों के साथ कुछ निर्दलियों के समर्थन की बात कही है। उन्होंने गहलोत सरकार के अल्पमत में होने का भी दावा किया है। बताया गया है कि सचिन पायलट कल सीएम गहलोत द्वारा बुलाई गई विधायक दल की बैठक में भी हिस्सा नहीं लेंगे।
बता दें कि सचिन पायलट दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे थे। हालांकि, गांधी परिवार ने उनसे तत्काल जयपुर लौटने के लिए कहा है। कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने पायलट से अशोक गहलोत के अंतर्गत ही काम करने के लिए कहा है। पार्टी हाईकमान ने फिलहाल मुख्यमंत्री पद के लिए गहलोत का ही समर्थन किया है।
माना जा रहा है अब सचिन पायलट जयपुर लौटेंगे। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान में उभर रहे सियासी तनाव को सुलझाने के लिए तीन शीर्ष नेताओं- रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन और अविनाश पांडे को भेजने का फैसला किया है।
गहलोत खेमे के विधायक ने दावों को खारिज किया
वहीं अशोक गहलोत के खेमे के एक विधायक ने सचिन पायलट के दावों का खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि तीस विधायक नहीं है. राज्यसभा के चुनाव में भी इस तरह की बातें आई थीं. लेकिन चुनाव के समय में कांग्रेस को 123 वोट मिले. आज भी वही स्थिति है. अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान में कांग्रेस पूरी तरह से मजबूत है इसमें कोई शक नहीं है.
गहलोत की बैठक में पहुंचे 90 विधायक
उधर रविवार को राजस्थान के सीएम गहलोत ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. सीएम की तरफ से बुलाई गई इस बैठक में कांग्रेस के 90 विधायक पहुंचे हैं. गहलोत खेमे के सूत्रों ने ये दावा किया. इसके साथ ही ये भी जानकारी आई कि सोमवार को होने वाली बैठक के लिए अशोक गहलोत ने व्हिप जारी किया है.
कुछ बीजेपी के विधायक हमारे संपर्क में- राजेंद्र गुड्डु
इस बैठक के बाद कांग्रेस के विधायक राजेंद्र गुड्डु ने दावा किया कि कुछ बीजेपी के विधायक उनके संपर्क में हैं. उन्होंने कहा, ‘’अशोक गहलोत बहुमत में हैं. हम लोग भी कोशिश कर रहे हैं और कुछ बीजेपी के विधायक हमारे संपर्क में हैं. हम जितना खोएंगे उससे ज्यादा बीजेपी से विधायकों को लाएंगे.’’
राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी का बयान
इससे पहले रविवार को कांग्रेस ने कहा कि राजस्थान में उसकी सरकार स्थिर है और वह अपना कार्यकाल पूरा करेगी. राज्य के लिए कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि राज्य में पार्टी के सभी विधायक उनके संपर्क में हैं और हैरानी जताई कि कौन लोग हैं, जो कथित तौर पर उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के पक्ष में खड़े हैं.