कम ना हुई महंगाई की मार-लगातार 21वे भी बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम- जानिए बड़े शहरों के ताज़ा रेट….

  • लगातार पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की परेशानी बढ़ा दी है.
  • शनिवार के दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) की कीमतों में फिर से इजाफा हुआ.
  • 21 दिन में पेट्रोल के दाम 9.12 रुपये और डीज़ल की कीमतें 10.77 रुपये तक बढ़ गई है

नई दिल्ली. कोरोना संकट (Covid19) के बीच देश में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है ऐसे में आम आदमी की मुश्किलें और बढ़ती जा रही है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी IOC ने लगातार 21वें दिन पेट्रोल-डीज़ल (Petrol Price Today) की कीमतों में इजाफा कर दिया है. शनिवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 80.38 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 80.40 रुपये हो गई. वहीं,

अब दिल्ली में पेट्रोल से ज्यादा डीज़ल महंगा हो गया है. आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं मार्केटिंग कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे और डीजल की कीमत में 21 पैसे की बढ़ोतरी की है। अब दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल के दाम 80.38 रुपये और डीजल के दाम 80.40 रुपये है।

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक 27 जून 2020 को दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई (Chennai)में डीजल और पेट्रोल के रेट इस प्रकार रहे..

शहरपेट्रोल (रुपये/लीटर)डीजल (रुपये/लीटर)
दिल्ली80.480.38
मुंबई87.1478.71
चेन्नई83.5977.61
कोलकाता82.0875.52

रोजाना 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट: ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल  और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 

इस तरह चेक करें अपने शहर में पट्रोल-डीज़ल के दाम

पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). वास्तव में अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव चेक करने के तीन तरीके हैं: आप आयल मार्केटिंग कंपनियों के पंप लोकेटर की मदद से भाव पता कर सकते हैं. फ्यूल@आईओसी एप डाउनलोड करें. 92249 92249 पर एक एसएमएस भेजकर भाव पता करें.

Share
Now