कांग्रेस ने गलवां घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों के सम्मान में शुक्रवार को ‘शहीदों को सलाम दिवस’ मनाया। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सीमा पर संकट के समय सरकार अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि क्या वह इस विषय पर देश को विश्वास में लेंगे?
कांग्रेस ने चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश के माध्यम से प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर सवाल किए। राहुल ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए अपने वीडिया का कैप्शन लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी, देश आपसे सच सुनना चाहता है।
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में सच बोलें और अपनी जमीन वापस लेने के लिए कार्रवाई करें तो पूरा देश उनके साथ खड़ा होगा। इससे पहले कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देश के विभिन्न स्थानों पर स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं व शहीद स्मारकों के सामने एकत्र होकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पार्टी ने कहा कि इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन किया गया।