- महाराष्ट्र व दिल्ली के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने भी कोरोना वायरस टेस्ट के लिए कीमतें तय कर दी है
- – दाम तक करते हुए 4,500 रुपये से घटाकर 2,400 रुपए कर दी है
- – यह फैसला उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अगुवाई में लिया गया
- उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है।
- राज्य में अब तक 2725 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है
- जिनमे से अधिकतर प्रवासी हैं।
- हालांकि आधे से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं
- इसी बीच त्रिवेंद्र सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है।
देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक 2725 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है जिनमे से अधिकतर प्रवासी हैं। हालांकि आधे से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं जो की राहत भरी खबर है। वहीं इस बीच त्रिवेंद्र सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है।
जी हां त्रिवेंद्र सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों और लैब में जांच के लिए टेस्ट की दरें तय कर दी हैं। स्वास्थ्य सचिव अमित सिंह नेगी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के तहत अब लोगों को आधे दाम में कोरोना जांच की सुविधा मिलेगी वो भी प्राइवेट अस्पतालों से।
आदेश के अनुसार प्राइवेट या सरकारी अस्पतालों की ओर से प्राइवेट लैब में भेजे जाने वाले सैंपलों के लिए 2000 रुपये और सीधे प्राइवेट लैब की ओर से खुद लिए जाने वाले सैंपलों के लिए 2400 रुपये निर्धारित किए गए हैं। बता दें कि इससे पहले सैंपल जांच के लिए 4500 रुपये अदा करने होते थे।
उत्तराखंड में 37 लोगों की मौत
कोरोना संक्रमितों का कहर उत्तराखंड में भी लगातार बढ़ता जा रहा है। पर इन सब में अच्छी बात यह है कि यहां स्वस्थ होने वालों की तादाद ज्यादा बढ़ रही है। आंकड़ों के मुताबिक जितने मरीज अभी भर्ती हैं, उसके दोगुना से ज्यादा स्वस्थ हो चुके हैं। शुक्रवार को प्रदेश में 34 नए मामले आए, तो इससे ज्यादा 64 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। वहीं, अबतक 37 लोगों की मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 2725 मामले आए हैं, जिनमें 1822 यानि 66.86 फीसदी ठीक भी हो चुके हैं। फिलवक्त 848 एक्टिव केस हैं।