कैसे आ सकते हैं आप उत्तर प्रदेश घबराइए नहीं सरकार ने की ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था….

यदि आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और आप देश में कहीं भी बाहर फंसे हैं और आप आना चाहते हैं उत्तर प्रदेश में तो आपके लिए सरकार ने एक व्यवस्था की है इस व्यवस्था के हिसाब से आप विधिवत तरीके से आ सकते हैं आपको चोरी-छिपे आने की जरूरत नहीं है तो सरकार द्वारा उसके लिए एक लिंक जारी किया गया है आप उस लिंग को भरे हैं और उस लिंक में जो भी डिटेल्स मांगी गई हैं वह सब डिटेल फिल कर दें

http://jansunwai.up.nic.in/covid19_migrant_application_other

👆👆अन्य राज्य से उत्तर प्रदेश यात्रा करने के इच्छुक
कृपया इस फॉर्म को भर कर अपना विवरण दें…

और आपको एक और टीटी आएगा वह भी डाल कर के आपको एक नंबर मिलेगा आप उस लिंक पर जाएंगे तो आपको पूरी डिटेल समय पर मिल जाएगी तो इस प्रकार से आपको सॉरी सिपहिया इस तरीके से आने की जरूरत नहीं है..

आप सीधे-सीधे लिंक जो सरकार द्वारा जारी किया गया है उसका इस्तेमाल करके ही प्रदेश में आए चोरी-छिपे आने पर वैसे भी सरकार f.i.r. तक दर्ज करा रही है और कोरेंटिन तो कर ही रही है.

इसलिए आप विधिवत तरीके से ऊपर वाले लिंक का इस्तेमाल करें कि सरकार द्वारा जारी की गई लिंक है

Share
Now