डब्ल्यूएचओ: वुहान लैब से शुरू हुआ कोरोना, इस दावे पर सबूत दे अमेरिका

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि अमेरिकी सरकार ने चीन पर लगाए मनगढ़त दावे पर कोई सबूत नहीं दिया है। ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों का कहना था कि कोविड-19 वुहान की एक लैब में पैदा हुआ था। चीन ने इन बातों को सिरे से खारिज किया है।

डोनाल्ड ट्रंप लगातार बोल रहे हैं कि उनके पास इस बात का सबूत है कि वायरस की उत्पत्ति वुहान लैब में हुई थी। हालांकि वैज्ञानिकों का मानना है कि पिछले साल यह मीट मार्केट से जानवरों से मनुष्यों के अंदर प्रवेश किया था। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने शनिवार को कहा कि उनके पास अपनी बात साबित करने के लिए कई सारे सबूत हैं।

डब्ल्यूएचओ के आपात स्थिति के निदेशक डॉक्टर माइकल रायन ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने सार्वजनिक रूप से न तो इन सबूतों को पेश किया है और ही डब्ल्यूएचओ को दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘इसलिए हमारे दृष्टिकोण से, यह केवल अटकलबाजी हैं। किसी भी साक्ष्य-आधारित संगठन की तरह, हम ऐसी किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए तैयार हैं जो वायरस की उत्पत्ति को लेकर दावा करता हो।’

रायन ने जोर देते हुए कहा, ‘यह भविष्य के नियंत्रण के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य सूचना के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण लेख है। यदि ऐसा कोई डाटा या सबूत उपलब्ध है तो इसका फैसला अमेरिकी सरकार को करना है कि उसे साझा किया जाए या नहीं लेकिन डब्ल्यूएचओ के लिए सूचना के अभाव में काम करना मुश्किल है।’

Share
Now