46433 हुए देशभर में संक्रमण के मामले, पिछले 24 घंटे में 195 की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 46,433 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 3900 नए मामले सामने आए हैं और 195 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि बीते 24 घंटे में 1020 लोग ठीक भी हुए हैं और रिकवरी रेट (ठीक होने की दर) 27.41 फीसदी हो गया है। 

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3900 नए मामले सामने आए हैं और 195 लोगों की मौत हुई है। यह संख्या अब तक भारत में सर्वाधिक है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 46,433 हो गई है। जिसमें 32,138 सक्रिय हैं, 12,727 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1,568 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज आंध्र प्रदेश में 67, राजस्थान में 66 और कर्नाटक में आठ नए मामले दर्ज किए गए हैं।

वही केंद्रीय गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिल श्रीवास्तव ने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए विवाह सामरोह में 50 से अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं हो सकते हैं और अंतिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं हो सकते हैं। प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा, जो कार्यालय अभी खुले हुए हैं वह अपने कर्चारियों की थर्मल स्कैनिंग कराना सुनिश्चित करें। इंचार्ज को मास्क और सैनिटाइजर की उपलब्धता को हर हाल में सुनिश्चित करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पूरा पालन होना चाहिए। सभी कर्मचारियों के फोन में आरोग्य सेतु एप इंस्टाल होना चाहिए।

Share
Now