Jaipur
होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग राजस्थान सरकार द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए जाने के कारण सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी की प्रेरणा से शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान को सफल बनाने एवं मोटा अनाज मिलेट्स प्रमोशन के लिए लगातार विभिन्न गतिविधियां फेडरेशन द्वारा आयोजित की जा रही है.
राज्य में आने वाले पर्यटकों एवं जनता को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य पदार्थ उपलब्धता के साथ हाइजीनिक का विशेष ध्यान रखने के लिए होटल फेडरेशन आफ राजस्थान लगातार अभियान चला रहा है !
सम्मान समारोह के अवसर पर आयुक्त श्री इकबाल खान जी ने कहा कि आशा करते हैं. भविष्य में भी फेडरेशन द्वारा विभाग को इसी प्रकार से सहयोग मिलता रहेगा.
होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने कहा कि फेडरेशन राजस्थान के सभी संभागों में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग के सहयोग से आने वाले दिनों में अवेयरनेस कैंपो का आयोजन करेगा.
उपआयुक्त श्री पंकज ओझा ने फेडरेशन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के लिए धन्यवाद एवं आभार जताया एवं कहा कि फेडरेशन के द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो से अन्य संगठनों को भी प्रेरणा मिल रही है. उपआयुक्त धौलपुरिया ने होटल फेडरेशन आफ राजस्थान की पूरी टीम को आस्वस्थ किया कि विभाग फेडरेशन द्वारा जनहित में चलाए जा रहे अभियान में अपना पूरा सहयोग लगातार देता रहेगा.
इस अवसर पर अध्यक्ष हुसैन खान, उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप गोगिया, कार्यकारी सदस्य कृष्ण अवतार निसार, अर्पित खंडेलवाल, पी. शेखावत, सीताराम शर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे!