रिपोर्ट हमज़ा राव
रुड़की:-लॉकडाउन के दौरान गरीब और बेसहारा लोगों के सामने खाने का संकट आ गया है. जिसे निपटने के लिए देश की खाकी मैदान पर आ गई हैं जो ना सिर्फ लोगों से कानून का पालन करवा रही है बल्कि बेसहारा लोगों की मदद भी कर रही है।।
इसी बीच आज रुड़की रामपुर मे गंगनहर पुलिस ने रोजादारो को रोजा इफ़्तारी बांटी है ओर सोशल डिस्टन्सिंग पालन भी किया गया जिसमें अस्पताल चौकी प्रभारी नितेश शर्मा जी ओर रणवीर चौहान समाजसेवी नईम सिद्दीकी उपस्थित रहे।।
आज सुबह चौकी प्रभारी नितेश शर्मा जी ने कुछ गरीब मुस्लिमो को रोज़ा इफ्तरी का सामान बाटा ओर सभी लोगो से घर में रहने ओर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की।।