देश के 733 जिलों का हुआ वर्गीकरण, जानिए किस शहर में कितने रेड व ग्रीन जोन घोषित

मौजूदा स्‍वास्‍थ्‍य हालातों पर संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने अहम फैसला किया और 30 अप्रैल को रिटायर हो रहीं केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा सचिव प्रीति सूदन के कार्यकाल को तीन महीने का कार्य विस्तार दिया। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने स्‍वास्‍थ्‍य सचिव की सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें तीन महीने का कार्य विस्तार देने का निर्णय लिया है।

स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने शुक्रवार को सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर एक महत्‍वपूर्ण सूचना दी। इसमें इन राज्‍यों के अंतर्गत आने वाले उन जिलों के बारे में बताया गया है जिनका वर्गीकरण रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के तहत हुआ है। स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने लिखा कि कोरोना वायरस से स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों के आकड़ो मे इजाफा हुआ है और इसके अनुसार अब फिर से सभी जिलों को वर्गीकृत किया गया है।

शुक्रवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्‍या 35,043 हो गई है। वहीं 8000 लोग संक्रमण से निजात पा चुके हैं और इन्‍हें अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज कर दिया गया है। केंद्र ने कहा है कि देश में फिलहाल स्‍वस्‍थ होने का दर 25.19 फीसद है जो दो सप्‍ताह पहले मात्र 13 फीसद थे। केंद्र द्वारा जारी नए आदेश के तहत सभी 6 महानगरों- दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्‍नई, बेंगलुरु और हैदराबाद को रेड जोन में रखा गया है।

Share
Now