बांका में आज 70 वी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त बांका जिला अंतर्गत 20 केंद्रों पर सम्पन्न हुआ। एकल पाली में सम्पन्न परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए अंशुल कुमार, जिला पदाधिकारी, बांका एवं डा० सत्य प्रकाश पुलिस कप्तान, बांका स्वयं भ्रमणशील रहे। इस दौरान जिला पदाधिकारी ने चल रही परीक्षा का अवलोकन किया एवं केंद्र पर उपस्थित दंडाधिकारी को पूरी चौकसी रखने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा आज एस०के०पी० स्कूल, कोर्ट कैम्पस, विजयभवन, बांका,आर०एम०के० इन्टर स्कूल, नयाटोला, बांका एवं +2 एस०एस० गर्ल्स हाई स्कूल, नयाटोला, बांका सहित कई अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया गया । जिला पदाधिकारी के साथ साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी लगातार भ्रमण शील रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक, जोनल-सह-गस्ती दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर परीक्षा समाप्ति के उपरांत तक बने रहे ।
किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर Wrist Watch (सामान्य / Smart) इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा whitener, eraser एवं blade जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी गई ।
सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई थी। आज परीक्षा में कुल छात्रों की संख्या 7,968 में से उपस्थित छात्रों की संख्या 5,151 और अनुपस्थित छात्रों की संख्या 2,817 रही। ब्यूरो रिपोर्ट: मनोरंजन प्रसाद, बांका।