पुष्कर मेघवाल बने बार एसोसिएशन अध्यक्ष

खबर धरियावद से _
रिपोर्ट _ हेमंत सालवी धरियावद

Script __
धरियावद बार एसोसिएशन धरियावद वर्ष 2025 के कार्यकारिणी के चुनाव कमलेश नागौरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर पुष्कर मेघवाल को निर्विरोध अध्यक्ष नियुक्त किया गया व उपाध्यक्ष पद पर आशिक अली मंसूरी, महासचिव हरिसिंह कोठारी, सचिव चंदूलाल परमार, कोषाध्यक्ष तपन कोठारी, पुस्तकालय अध्यक्ष शंकर लाल मीणा,कंप्यूटर ऑपरेटर नितेश डुंगावत को निर्विरोध मनोनित किया गया जिसमें बार के वरिष्ठ अधिवक्ता सैयद मोहम्मद सरफराज,सैयद ताज मोहम्मद , करणसिंह कोठारी,के बी मीणा (नगरपालिका अध्यक्ष ) सैयद मोहम्मद रफीक ,हरिश मेघवाल, मोहमद रफीक मंसूरी, केसुलाल मीणा, मुन्नवर हुसैन मंसूरी, , छत्रपाल सिंह राणावत,मांगीलाल गायरी,राजन कोठारी, संदीप मल्हारा, हितेंद्र सिंह राणावत, शांति कुमारी मीणा, हेमेंद्र सिंह चुंडावत ने नवीन कार्यकारिणी को बधाई प्रेषित की…
उक्त जानकारी बार उपाध्यक्ष हितेंद्र सिंह राणावत ने दी।।

Share
Now