हरियाणा में BJP ने 67 सीटों पर जारी की लिस्ट, CM सैनी की सीट ….

  • हरियाणा में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली सूची जारी कर दी है।
  • बीजेपी की सूची में 67 उम्मीदवारों का नाम हैं। सीएम नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र की लाडवा से चुनाव लड़ेंगे।
  • वहीं अनिज विज अंबाला कैंट से चुनाव लडे़ंगे और कालका से शक्ति रानी को टिकट दिया गया है। 

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम हैं. सीएम नायब सिंह सैनी की सीट बदल दी गई है. वो लाडवा सीट से चुनाल लड़ेंगे. अभी वो करनाल सीट से विधायक हैं. पूर्व गृहमंत्री अनिल विज अंबाला कैंट से चुनाव लड़ेंगे.

पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को रतिया से टिकट दिया गया है.पलवल से दीपक मंगला का टिकट काटकर बीजेपी ने गौरव गौतम को टिकट दिया. दो दिन पहले बीजेपी में शामिल होने वाले देवेंद्र सिंह बबली को टोहाना से उम्मीदवार बनाया।।

8 मंत्रियों और 17 विधायकों को दोबारा मिला टिकट

बीजेपी की पहली सूची में 8 मंत्रियों और 17 विधायकों को दोबारा टिकट मिला है। वहीं इस सूची में 8 महिला उम्मीदवारों का भी नाम है। वहीं सीएम सैनी इस बार करनाल की जगह कुरूक्षेत्र की लाडवा सीट से चुनाव लड़ेंगे और बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को रानियां सीट से टिकट मिला है। हिसार से कमल गुप्ता को टिकट दिया है। जजपा से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री अनूप धानक को उकलाना से टिकट मिला है। मंत्री कमल गुप्ता को हिसार और कंवर पाल गुर्जर को यमुनानगर की जगाधरी से टिकट दिया गया है

Share
Now