लखनऊ 4 :-सितंबर प्राप्त समाचार के अनुसार अपर प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय लखनऊ को पुरकाजी निवासी राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज के जिला अध्यक्ष व भाजपा नेता नदीम ने शिकायत की थी जिस पर आला अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए निर्देशित किया है कि कोई भी बस बाईपास से ना जाकर कस्बे के अंदर को जाए जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पड़े कस्बे में बाईपास बनने के कारण हरिद्वार दिल्ली देहरादून ऋषिकेश मार्ग पर संचालित होने वाली बसें बाईपास से चली जाती हैं पुरकाजी में अंदर नहीं आती है इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसकी शिकायत राम सिंह वर्मा आई ए एस अपर प्रबंध निदेशक मुख्यालय लखनऊ को की गई जिनके द्वारा जी0एम0 संचालक को निर्देशित किया गया है की कोई भी परिवहन निगम की बेस बाईपास से ना जाकर कस्बा पुरकाजी के अंदर से जाए उक्त समस्या कस्बा वासी में ग्रामीणों को राहत मिलेगी!