Haridwar: मंडी में PPE किट पहनकर कर्मचारियों पर काम करना हुआ अनिवार्य!

हरिद्वार हमजा राव की रिपोर्ट.

कृषि उत्पादन मंडी समिति में अब कर्मचारी पीपीई किट (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) पहनकर काम करेंगे। मंडी में आने लोगों की संख्या को देखते हुए मंडी प्रशासन ने यह कदम उठाते हुए कर्मचारियों को किट मुहैया कराई है।

कोरोना संक्रमण से सुरक्षा और बचाव के लिए ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। शासन ने कृषि उत्पादन मंडी समिति में फील्ड और अन्य काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा की दृष्टि से करीब 20 पीपीई किट दी है। जिसे पहनकर कर्मचारी काम करेंगे। संभवतः मंडी के अधिकारी शनिवार से मंडी में कर्मियों को किट पहनकर किस तरह से काम करना है इसके लिए ट्रेनिंग भी देंगे। बता दें कि मंडी में तड़के साढ़े तीन बजे से कर्मचारी ड्यूटी पर मुस्तैद हो जाते हैं। दोपहर एक बजे तक सभी दुकानें बंद होने तक डटे रहते हैं। मंडी में रोजाना हजारों किसान-खरीदारों की भीड़ पहुंचती है। जिसे देखते हुए सुरक्षित रहकर काम करने के लिए कर्मियों को निर्देशित किया गया।

मंडी सचिव दिग्विजय देव सिंह ने बताया कि मंडी में आने वाले आढ़ती, किसान आदि को सेनेटाइजिंग टनल से पूरी तरह सेनेटाइज कर ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। कर्मचारियों के सुरक्षित तरीके से काम करने के लिए पीपीई मिली है। इन्हें पहनकर ही अब कर्मी काम करेंगे।।

यह भी पढ़ें👇👇

हरिद्वार में इन नंबरों पर मांगें सहायता…

आपदा कंट्रोल रूम- 01334223999, 239029, 7055258800,7900224224

टोल फ्री 1950, 1077स्वास्थ्य कंट्रोल रूम 01334 239920, 9411565050, 9897283659

नगर निगम हरिद्वार- 01334 227006

नगर निगम रुड़की- 8267906286

जल संस्थान हरिद्वार- 01334226360, टोल फ्री 18001804100

विद्युत विभाग लालजीवाला- 9412073824, टोल फ्री 1912

उद्योग विभाग-01334235010, 9897059100, 9458946719

पुलिस कंट्रोल रूम हरिद्वार-01334 265877, 9027471009, 9045455750, टोल फ्री 100

तहसील कंट्रोल रूम हरिद्वार- 01334254807

तहसील कंट्रोल रूम रुड़की – 9634441951

तहसील कंट्रोल रूम लक्सर- 7906538453, 9411176000

तहसील कंट्रोल रूम भगवानपुर-7668618690

वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन – 9045455750

Share
Now