महाराष्ट्र में किरायेदारों से 3 महीने तक किराया नहीं ले सकेंगे मकान मालिक!

रिपोर्ट हमज़ा राव

देश में अब तक कोरोना के कुल 13 हजार 387 मामले सामने आए हैं, जबकि 437 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा 3202 मामले महाराष्ट्र में है, यहां 194 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राजधानी दिल्ली में अब तक 1640 मामले सामने आ चुके हैं और 38 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में दो दिनों तक नए मामलों में कमी के बाद गुरुवार को फिर से उछाल देखा गया है।।

महाराष्ट्र में किरायेदारों से 3 महीने तक किराया नहीं ले सकेंगे मकान मालिक,

महाराष्ट्र राज्य आवास विभाग ने मकान मालिकों को कम से कम तीन महीने के लिए किराया ना वसूलने के निर्देश जारी किए हैं,

इस अवधि के दौरान, किसी भी किरायेदार को किराए का भुगतान न करने के कारण किराए के घर से बेदखल नहीं किया जाना चाहिए।।

कोरोना के केस बढ़ने में आई 40% की कमी

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 13,387 हुई है. कोरोना से अब तक 437 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से 24 घंटे 23 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना केस बढ़ने में 40 फीसदी की कमी आई है. कोरोना संक्रमित 13.6 फीसदी मरीज ठीक हुए हैं. देश में कोरोना के 80 फीसदी मरीज ठीक हो रहे हैं. देश के लिए एक भी मौत चिंता का विषय है. हमें हर मोर्चे पर कोरोना से लड़ना है. हमारी कोशिश तेजी से काम करने की है. देश में एंटी बॉडीज पर काम हो रहा है. प्लाज्मा तकनीकी से इलाज पर काम कर रहे हैं।।

Share
Now