रिपोर्ट हमजा राव
उत्तराखंड राज्य में कोरोना के आज तीन नए मामले सामने आए हैं। आपको बतादे की राज्य में अब कोरोना मरीजों की संख्या 37 से बढ़कर 40 हो गयी है। आपको बता दें कि आज सामने आए तीन मामलों में दो देहरादून जनपद के है और यही एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति नैनीताल जनपद का है।।
आपको बता दे की पूरे भारत में कॉरोना संक्रमितों की सरंख्य 13835 हो गई है जबकि इनमें मरने वालों की सरंख्या कुल 452 हो चुकी है और यही इनमें कुछ लोग रिकवर्ड भी हो चुके है जिनकी सरांख्या 1767 है।।
यही उत्तराखण्ड राज्य में भी आज तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है।।