पुलिस विभाग द्वारा कोरोना वायरस जैसी माहमारी से लड़ने मे जनता को हर मोर्चे पर अपना सहयोग देने पर दून स्कूल ओल्ड बॉयज सोसाइटी ने पुलिस मुख्यालय में अनिल के रतूड़ी पुलिस महा निर्देशक उत्तराखंड से भेटकर सोसाइटी ने पुलिसकर्मियो के लिए 200 पीपीई किट प्रदान करी इस अवसर पर अशोक कुमार महा निर्देशक अपराध और कानून व्यवस्था वा अभिनव कुमार पुलिस महा निर्देशक पी/एम् भी उपस्थित थे सोसाइटी द्वारा उत्तराखंड पुलिस 6,000 लीटर सैनिटाइजर तथा 20,000 सर्जिकल मास्क दिए उत्तराखंड द्वारा कोविड -19 वायरस के विरुद्ध जारी जंग में उत्तराखंड सुसर्जित करने के लिए दून स्कूल ओल्ड बॉयज द्वारा सहयोग के लिए पुलिस महा निर्देशक द्वारा आभार व्यक्त किया।