पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत की ओर से माल्टा खाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.हरदा ने अपने मसूरी रोड स्थित आवास में कार्यक्रम का आयोजन किया.जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत पार्टी के बड़े पदाधिकारी शामिल हुए.कार्यक्रम में सर्वाधित माल्टा खाने वाले प्रतियोगियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.वहीं पत्रकारों से बातचीत में हरीश रावत ने कहा कि कार्यक्रम के दो मुख्य उद्देश्य है.एक तो सरकार का माल्टे की ओर ध्यान आक्रशित करना, दूसरा आम जनता में स्थानीय उत्पादों के प्रति भी जागरूक करना है.हरीश रावत का कहना है कि सरकार को यदि पहाड़ों से पलायन रोकना हे तो स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दे।
बाइट- हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री एंव महासचिव