दिल्ली: कोरोना वररियर्स पर भी कोरोना की पकड़, एम्स कर्मचारी की हुई मौत

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच चार फेज के लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो रही है। अनलॉक-1 के पहले फेज के लिए दिल्ली-एनसीआर तैयार है और दिल्ली सरकार सोमवार को अपनी रणनीति सार्वजनिक करेगी। वहीं एनसीआर के तमाम शहरों के स्थानीय प्रशासन भी इसकी तैयारी कर चुके हैं। जहां हरियाणा सरकार ने दिल्ली से सटी सीमाओं को खुला रखने का निर्णय लिया है, वहीं गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने अब भी दिल्ली से सटी सीमा को सील रखा है। वहीं इन सभी क्षेत्रों में संक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है। देखना होगा कि सरकारें इन्हें लेकर क्या कदम उठाती हैं।

एम्स के एक कर्मचारी की सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के चलते मौत हो गई। 27 मई को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और आज उसने दम तोड़ दिया।

दूरदर्शन के एक कर्मचारी की मौत

दूरदर्शन केंद्र के एक कर्मचारी की आज मौत हो गई। उसे बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी। वह खबर इकट्ठा करने और उसके संचालन से जुड़ा हुआ नहीं था। यही नहीं वह बीते 14 दिन से दफ्तर भी नहीं आया था। उसकी कोरोना रिपोर्ट का इंतजार है। बता दें कि दूरदर्शन के 35 कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई है जिसमें से छह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 29 की रिपोर्ट निगेटिव है।

Share
Now