June 9, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

गैंगस्टर अनिल दुजाना के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब! गांव में शव पहुंचते ही मचा कोहराम, video….

यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को एनकाउंटर में मार गिराया था. ये मुठभेड़ मेरठ में उस वक्त हुई, जब दुजाना अपनी गाड़ी से भागने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसकी गाड़ी खंबे से टकरा गई. इसके बाद उसने एसटीएफ के जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसके बाद एसटीएफ की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में वो मारा गया.

पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार सुबह उसका शव पैतृक गांव दुजाना पहुंचा. शव देखते ही चीख-पुकार मच गई और जन सैलाब उमड़ पड़ा. बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं भी दुजाना के अंतिम संस्कार में पहुंचीं. गांव के ही श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रहा. इससे पहले जैसे ही दुजाना के एनकाउंटर में मारे जाने की खबर मिली थी, दुजाना गांव में तनाव का माहौल हो गया था.

‘अपनी ससुराल जा रहा था अनिल दुजाना

गांव में कहा जा रहा है कि जिस अनिल दुजाना की एसटीएफ से उस वक्त मुठभेड़ हुई जब वो बागपत में अपनी ससुराल जा रहा था. दुजाना पर 2001 में नोएडा के थाना सेक्टर 20 में डकैती का केस दर्ज हुआ था. इसके बाद 2002 में गाजियाबाद के कविनगर थाना में हत्या का मामला दर्ज हुआ.

कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था दुजाना

इन वारदातों के बाद उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपराध की दुनिया में आगे बढ़ता चला गया. अनिल दुजाना पर करीब 5 दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं. इसमें 18 मामले हत्या के हैं. अभी कुछ दिन पहले ही दुजाना अयोध्या की जेल से बाहर आया था. आते ही वो दोबारा आतंक फैलाने की कोशिश कर रहा था.

Share
Now