Covid19: कोरोना वायरस ने ली एक और बॉलीवुड शख्सियत की जान- फिल्म निर्माता अनिल सूरी का मुम्बई में निधन..

  • Anil Suri Death: ‘राजतिलक’ और ‘कर्मयोगी’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने प्रोड्यूसर अनिल सूरी (Anil Suri) की कोरोना वायरस से मौत हो गई है।
  • अनिल 77 साल के थे

मुंबई: कर्मयोगी, बेगुनाह और राज तिलक जैसी फिल्मों के निर्माता अनिल सूरी का निधन हो गया है। वो 77 साल के थे और कोरोना वायरस से संक्रमित थे।  गुरुवार को इस जानलेवा वायरस से लड़ते-लड़ते वो जिंदगी की जंग हार गए और हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए। 

हाल ही में संगीतकार वाजिद खान के बाद बॉलीवुड में एक और फिल्मी शख्सियत की कोरोना वायरस से मौत हो गई है।  बेगुनाह और राज तिलक जैसी फिल्मों के निर्माता अनिल सूरी का कोरोना वायरस के संक्रमण से मुम्बई में निधन हो गया। उन्होंने 77 की उम्र में अंतिम सांस ली।

अनिल सूरी के भाई राजीव सूरी ने उनके निधन की पुष्टि की है। राजीव के मुताबिक, अनिल की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी। लेकिन बाद में उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और फिर तबीयत बिगड़ती गई।

राजीव ने बताया कि इस हालत में जब अनिल को लीलावती और हिंदूजा अस्पताल ले जाया गया तो दोनों अस्पतालों में बिस्तर नहीं होने का हवाला देकर उन्हें भर्ती करने से इनकार कर दिया गया।

पीटीआई से बाचतीत में राजीव सूरी ने बताया- ‘अनिल सूरी को दो जून को बुखार आया था। अगले ही दिन उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इस वजह से उनकी स्थिति और खराब हो गई।

PunjabKesari

उन्हें लीलावती और हिंदुजा जैसे अस्पतालों में ले गए लेकिन उन्होंने भर्ती करने से मना कर दिया। वो कोरोना से संक्रमित हो गए थे। गुरुवार डॉक्टरों ने कहा कि कुछ गड़बड़ है और इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर डाल दिया गया। इसके आधे घंटे बाद यानी शाम 7.00 बजे के करीब कोविड-19 और हार्ट अटैक के चलते उनका निधन हो गया।’

दो बड़े अस्पतालों में भर्ती करने से किया गया इंकार राजीव सूरी ने बताया, ‘उन्हें दो बड़े अस्पतालों में भर्ती करने से इंकार कर दिया। फिर उन्हें बुधवार की रात एडवांस मल्टीस्पेशियालिटी अस्पताल ले जाया गया। उन्हें कोविड-19 था। गुरुवार शाम उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। उनकी शाम करीब सात बजे निधन हो गया।’

PunjabKesari

अनिल सूरी की बनाई साल 1978 की फिल्म ‘कर्मयोगी’ उन दिनों हिट हुई थी। इस फिल्म में राज कपूर, जितेंद्र और रेखा ने अभिनय किया था। उनकी बनाई राज तिलक भी सिनेमाघरों में खूब चली थी। इसमें सुनील दत्त, राज कुमार, हेमा मालिनी, धर्मेद्र, रीना रॉय, सारिका और कमल हासन भी थे।

Share
Now