कोरोना वारियर्स भी कोरोना की चपेट में, दिल्ली में सीआरपीएफ के 12 जवानों की हुई पुष्टि

लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्म होने में मात्र दो दिन शेष हैं लेकिन जिस तरह कोरोना संक्रमितों की संख्या देश में तेजी से बढ़ रही है वह काफी चिंता का विषय है अकेले दिल्ली में ही 3515 मरीज अब तक सामने आ चुके हैं, वहीं गाजियाबाद आदि क्षेत्रों में लगातार संक्रमितों की संख्या सामने आ रही है। आज गाजियाबाद में तीन नए संक्रमितों की पुष्टि होने से जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 69 हो गई है।

सीआरपीएफ की उसी बटालियन के 12 और जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिस बटालियन से पहले भी बड़ी संख्या में जवान संक्रमित हुए थे। इन 12 जवानों के साथ ही अब तक इस बटालियन के कुल 60 जवानों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।

खजूरी खास थाने के 2 पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

उत्तर-पूर्वी जिले के खजूरी खास पुलिस स्टेशन के दो पुलिसकर्मियों को कोरोना के लिए पॉजिटिव पाया गया है। 4 कांस्टेबल जो उनके साथ एक ही बैरक में रह रहे थे, उनका परीक्षण किया गया और उन्हें तुरंत क्वारंटीन में भेज दिया गया। यह जानकारी विशेष पुलिस आयुक्त, संचालन, दिल्ली डॉ मुक्तेश चंदर ने दी है। 

Share
Now