लॉक डाउन की अवधि को 4 मई से आगे दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है।
लॉक डाउन की सफलता से उत्साहित होकर गृह मंत्रालय ने लॉक डाउन को दो सप्ताह और बढ़ाते हुए 17 मई तक के लिए कर दिया है।

गृह मंत्रालय ने एक गाइडलाइन भी जारी की है, जिसमें यह बताया गया है कि विभिन्न रेड ग्रीन और ऑरेंज जोन वाले जिलों के साथ क्या-क्या एक्टिविटी की जाएंगी।
इस गाइडलाइन में ग्रीन और ऑरेंज जोन में आने वाले क्षेत्रों को पर्याप्त रिलैक्सेशन अथवा छूट दी गई है।
जिलों को रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटने के लिए अलग से एक गाइडलाइन गृह मंत्रालय ने जारी की है।