उत्तराखंड के लोहाघाट में फिर से एक नाबालिक के साथ हुई घिनौनी हरकत का मामला सामने आया है। स्कूल जाते समय एक नाबालिक को नशीला पदार्थ खिलाकर चार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। उसके बाद उस युवती से बदसलूकी की । हालांकि नाबालिग के साथ दुष्कर्म किए जाने की बात भी कही जा रही है।
आपकों बता दें कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।
गिरफ्तार न होने पर आंदोलन की चेतावनी
लोहाघाट में नाबालिग छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ और कथित दुष्कर्म की घटना के बाद लोगों में गहरा आक्रोश पैदा हो गया है। लोगों ने लोहाघाट थाने का घेराव कर शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। लोगों ने गुरुवार दस बजे तक पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।