आपको बता दें कि इन कि विशेष महानिदेशकों के नाम संघ लोक सेवा आयोग को जल्द प्रस्तावित कर भेजे जाएंगे । इस नियुक्ति के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने दिशा-निर्देश में संशोधन किया है।
कुल तीन नामों का पैनल बनाकर निर्णय के लिए प्रदेश सरकार को दिया जाएगा, मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना नवंबर में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उनके स्थान पर नए पुलिस महानिदेशक बनाने के लिए सरकार ने प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। संघ लोक सेवा आयोग को इसी माह प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसमें विशेष महानिदेशकों के नाम प्रस्तावित होंगे, जिनमें से तीन नामों का पैनल बनाकर निर्णय के लिए प्रदेश सरकार को दिया जाएगा।
मोहन सरकार के समक्ष नए डीजीपी का चयन करने की भी जिम्मेदारी रहेगी.
सुधीर सक्सेना मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं। इसके साथ ही वह केंद्र में इंटेलिजेंस के चीफ भी रह चुके हैं। चार मार्च 2022 को डीजीपी की कुर्सी संभालने के बाद सक्सेना नवंबर 2024 में रिटायर होंगे। इसके साथ ही हम जानकारी के लिए बता दें,वह छिंदवाड़ा, जबलपुर, रतलाम और रायगढ़ जिले में एसपी भी रहे हैं। उनके सेवानिवृत्त होने पर मोहन सरकार के समक्ष नए डीजीपी का चयन करने की भी जिम्मेदारी रहेगी,अब सरकार किसे महानिदेशक के पद के लिए नाम चयनित करती है यह देखना काफी दिलचस्प होगा। सूत्रों के हवाले से बता दें कई बार तबादले झेल चुके कैलाश मकवाना का नाम रेस में सबसे आगे है।
रिपोर्ट:-अमित कुमार सिन्हा