दिहाड़ी मजदूर राजेंद्र कुमार के बेटे अतुल कुमार को आईआईटी धनबाद में एडमिशन मिला फीस जमा न होने के कारण अटक गया था। जिसका जिम्मा योगी सरकार ने उठाया। यूपी के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने छात्र अतुल और उनके पिता राजेंद्र कुमार से फोन पर बात करके उनकी पूरी मदद करने का आश्वासन दिया.
पूरी जानकारी
यह मामला मुजफ्फरनगर के खतौली टिटोडा गांव में रहने वाले मजदूर राजेंद्र कुमार के बेटे अतुल कुमार ने, अपनी आखिरी कोशिश में जेईई परीक्षा पास की थी। उन्हें इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग में सीट अलॉट कराई गई थी । पर अतुल कुमार के पास आईआईआईटी धनबाद में एडमिस लेने के लिए पैसे नहीं थे जिस वजह से वह इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ले गया तो सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में आईआईटी धनबाद को निर्देश दिया कि वे उस दलित स्टूडेंट को दाखिला दें। साथ ही इस मामले को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार आईआईटी धनबाद में एडमिशन के लिए अतुल कुमार की मदद करेगी। मंत्री असीम अरुण ने परिवार से बात करने के बाद एडमिशन फीस जमा करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। साथ ही आईआईटी धनबाद के समाज कल्याण विभाग से बात करके एडमिशन दिलाने बात की और अतुल कुमार का की शुरुआती खर्च समाज कल्याण विभाग द्वारा उठाया जाएगा। साथ ही यूपी सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति योजना के तहत स्कॉलरशिप दी जाएगी