हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक कोचिंग में छात्र के साथ हुई अश्लीलता का मामला सामने आया था। जिसमें अध्यापक सिद्दीकी पर छात्रा से अश्लीलता करने के कई आरोप लगाए गए थे, लेकिन अब उसे मामले को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें छात्रा ने मजिस्ट्रेट को दिए बयान में यह साफ किया है ,की टीचर द्वारा उसके साथ कोई अश्लीलता नहीं की गई थी। यह समझने में बहुत बड़ी गलती हुई है कि टीचर ने उसके साथ अश्लीलता की।
जबकि छात्रा का कहना है की छात्रा की तबीयत काफी खराब हो जाने के कारण अध्यापक सिद्दीकी उसको बाथरूम लेकर गया जहां छात्रा को सिर्फ संभालने की कोशिश की गई जिसकी वजह से यह पूरा मामला लव जिहाद के रूप में बदल गया। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हुआ, जिसमें कई तरीके के आरोप लगे की टीचर द्वारा लव जिहाद का काम किया जा रहा है। जो कई हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसा कर तरह-तरह की घटना को अंजाम देता है, लेकिन इन सभी गंभीर आरोपों के बीच छात्रा के बयान से यह साफ हो गया है की टीचर द्वारा कोई अश्लीलता नहीं की गई थी।
रिपोर्ट: कनक चौहान