मिली जानकारी के अनुसार तमिलनाडु में शिवकाशी के पास पटाखा बनाने वाली फैक्ट्रियों में मंगलवार को एक के बाद एक दो फैक्ट्रियो में अचानक विस्फोट हुए। इस दौरान काम करने वाले कम से कम नौ लोगों की मौत होने की सूचना मिली है। जानकारी के मुताबिक, पहला विस्फोट विरुधुनगर जिले में हुआ। यहां तुरंत अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया और तुरंत राहत बचाव कार्य चलाया गया । वही दूसरा विस्फोट उसी जिले के कम्मापट्टी गांव में एक अन्य इकाई में हुआ। पुलिस अधिकारियों ने नौ लोगो के मारे जाने की पुष्टि की है। हादसे के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।