20 कुत्तों के झुंड ने महिला को नोच नोच कर खाया हुई दर्दनाक मौत

日本藤素

पंजाब के कपूरथला (Kapurthala Punjab) में बेहद डराने वाली घटना सामने आई है. यहां पशुओं को चराने ले गई महिलाओं पर 20 आवारा कुत्तों (stray dogs) ने हमला कर दिया. इससे एक महिला की मौत हो गई, वहीं दूसरी महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना कपूरथला के सब डिवीजन सुल्तानपुर लोधी के गांव पस्सन कदीम की है. यहां 15-20 आवारा कुत्तों ने एक महिला को नोच-नोचकर मार डाला. वहीं एक अन्य महिला की हालत गंभीर है. कुत्तों ने महिला को इतनी बुरी तरह से नोचा कि उसके सिर में गहरा घाव हो गया.

गांव पस्सन कदीम के लोगों ने कहा कि गांव के पास झु​ग्गियों में रहने वाले केवल ठाकुर उर्फ राजू की 32 वर्षीय पत्नी राम परी देवी देर शाम अपने पशुओं को चराने के लिए लेकर गई थीं. उसी समय 15-20 आवारा कुत्तों ने परी देवी पर हमला कर दिया. कुत्तों ने महिला को इस कदर नोचा कि सिर में गहरे घाव हो गए. इस दौरान पिंकी देवी पत्नी जोगी मुनी पर भी कुत्तों ने हमला किया.

Share
Now