मंदिर में रोता मिला डेढ़ महीने का नवजात पसीजा पुलिस का दिल माँ की ..

नैनीताल के रामगढ िस्थित सलड़ी देवी मंदिर में हड़कंप मच गया !

मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुची कुछ महिलाओ ने मंदिर के बरामदे में करीब डेढ़ महीने के नवजात शिशु को रोते हुए देखा !

मौजूद महिलाओ का उस बच्चे को देख दिल पसीज हो गया !

मौके पर पुलिस बुलाया गया खाकी धरी कांस्टेबल ने नवजात को साइन से लगाया !

जिसकी फोटो जमकर वायरल हो रही है !

पुलिस बच्चे की माँ की लताश में जुटी है !

आपको बता दे की मंदिर मुख्य द्वार के समीप ही दुकान चलने वाले पूर्व प्रधान लक्षमण सिंह महरा ने बताया की दोपहर करीब तीन बजे आसपास 23-24 साल की महिला बच्चे को लेकर थी !

कुछ ही देर बाद वो लौट गयी, जब उन्हें कुछ अजीब होने की आशंका हुई तो वो मंदिर में पहुचे !

बच्चे को दूसरी महिला की गोद व्ह हैरान रहे गए !

उन्होंने महिला से पहुंचा तो पूर्व ग्राम प्रधान को साडी जानकारी दी !

तब प्रधान ने चौकी पुलिस को जानकारी दी !

Share
Now