ग्लोकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) पी.के. भारती के मार्गदर्शन में ग्लोकल कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड रिसर्च सेंटर कॉलेज के छात्र – छात्राओ द्वारा “विश्व स्तनपान सप्ताह” मनाया गया जिसकी थीम “स्तनपान को सक्षम बनाना है” था।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य कामकाजी महिलाओ के लिए स्तनपान के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।
स्तनपान बच्चे की उचित वृद्धि और विकास सुनिश्चित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस कार्यक्रम के दौरान रंगोली एवम रचनात्मक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे कॉलेज के छात्र – छात्राओ ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने न केवल कलात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित किया बल्कि स्तनपान के महत्व पर भी प्रकाश डाला l
कार्यक्रम का सफल आयोजन नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल – डॉ. रोशन लाल कहार एवं एच.ओ.डी. श्री हिमांशु मैसी की देखरेख में किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में हिमांशु मैसी सहित सहायक प्रोफेसर श्री देवेन्द्र , श्रीमती रुचिका और श्रीमती मीता रहे।
कार्यक्रम में नर्सिंग संकाय के समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम की समन्वयक सुश्री ज्योति जोशी और सुश्री शिवांशी रही
एवं कार्यक्रम में प्रो वाइस चांसलर, प्रोफेसर (डॉ.) सतीश कुमार शर्मा, प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) पंकज कुमार मिश्रा, कुलसचिव प्रोफेसर (डॉ.) आर.डी. द्विवेदी, डीन एकेडमिक्स (डॉ.) प्रमोद कुमार, कैंपस निदेशक (डॉ.) एसपी पाण्डे, ग्लोकल कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं रिसर्च सेंटर के प्राचार्य डॉ. रोशन लाल कहार सहित भरी संख्या में छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे।