उत्तराखंड की 13 वीरांगनाओं को मिला तीलू रौतेली पुरस्कार सीएम धामी ने किया सम्मानित …… - Express News Bharat
September 24, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

उत्तराखंड की 13 वीरांगनाओं को मिला तीलू रौतेली पुरस्कार सीएम धामी ने किया सम्मानित ……

उत्तराखंड की 13 वीरांगनाओं को आज मंगलवार को तीलू रौतेली राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें सम्मानित किया। सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा कि राज्य की वीरांगनाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य और देश का नाम रोशन किया है।

सरकार इनके सम्मान और सशक्तीकरण के लिए संकल्पबद्ध है। इस दौरान महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रहीं।

इस बार उत्तराखंड सरकार ने राज्य की वीरांगना तीलू रौतेली के नाम से दिए जाने वाले पुरस्कार की धनराशि 20 हजार रुपये बढ़ा दी है। अब इसे 31 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया गया है।

वहीं, राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार की राशि में 30 हजार रुपये की वृद्धि कर दी गई है। अब इसे 21 हजार रुपये से बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया गया है।

Share
Now