- सांस की बीमारी से पीड़ित कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मुश्किल होगी आसान,
- मरीजों के लिए पोर्टेबल बेडसाइड ब्रोंकोस्कॉपी की सुविधा
ऋषिकेश “_ऋषिकेश एम्स में शुक्रवार को कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों के लिए पोर्टेबल बेडसाइड ब्रोंकोस्कॉपी की सुविधा शुरू हो गई है। इस सुविधा से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती सांस के मरीजों की वहीं पर ब्रोंकोस्कॉपी की जा सकेगी,
इसके लिए उन्हें ऑपरेशन थियेटर में शिफ्ट नहीं करना पड़ेगा
साथ ही सांस की नली में ट्यूमर, सांस की नली से खून निकलने और बलगम फंसने की जांच सुगम हो सकेगी।
एम्स निदेशक प्रो.रवि कांत ने एम्स में ओएनजीसी के सहयोग से उपलब्ध पोर्टेबल बेडसाइड ब्रोंकोस्कॉपी सुविधा शुरू की। उन्होंने बताया कि ओएनजीसी द्वारा सीएसआर मद से एम्स का सहयोग किया गया है।