उत्तराखंड: हरिद्वार से राहत भरी खबर, नहीं है कोई भी एक्टिव केस

उत्तराखंड में रेड जोन में शामिल हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमित सभी मरीज ठीक हो गए हैं। मेला अस्पताल से सातवें मरीज को भी ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया है। वर्तमान में अब जिले में कोई भी एक्टिव केस नहीं है।

सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि मेला अस्पताल में भर्ती लक्सर क्षेत्र के व्यक्ति की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे घर भेज दिया गया है। बता दें कि लक्सर के बहादरपुर खादर निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर उसे 14 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
रविवार को उसे कोरोना ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मेला अस्पताल से भर्ती सभी सातों मरीजों के स्वस्थ्य होने पर सीएमओ समेत अस्पताल प्रशासन ने भी खुशी जताई। डॉ. सरोज नैथानी ने कहा कि अब जिले में कोई भी संक्रमण का केस न आए इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।


18 अप्रैल के बाद से नहीं आया कोई मरीज
हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमण के सात मरीज सामने आए थे। पहला मरीज चार अप्रैल को आया तो अंतिम मरीज 18 अप्रैल को आया। इसके बाद कोई मरीज सामने नहीं आया। सभी का इलाज मेला अस्पताल में किया गया।

Share
Now