देहरादून उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर, देहरादून में बनाये गये कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। और माना जा रहा है कि इस कार्बेट सेंटर में सभी प्रकार की सुविधाएं कोरोनावायरस के मरीजों के लिए उपलब्ध है करीबन 750 मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था की गई है। व्यवस्था को बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है 750 बैंड से 4000 तक बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है एवं वहां रह रहे हर मरीज को सुरक्षा सामग्री कि क किट उपलब्ध करवाई जाएगी। आयुष विभाग द्वारा इम्युनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा तथा तीन टाइम के भोजन की भी व्यवस्था की गई है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सेंटर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में मेडिकल सुविधाओं के साथ ही योगा एवं मेडिटेशन की व्यवस्था की गई है। सुबह के समय एक्सपर्ट द्वारा ऑनलाईन योगा एवं मेडिटेशन की क्लास दी जायेगी। इसके लिए एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। कोविड केयर सेंटर में सैनेटाइज, थर्मल स्क्रीनिंग, सीसीटीवी कैमरे एवं कोविड के मानकों के हिसाब से अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। फैमली वार्ड अलग से बनाये गये हैं। सेंटर में मनोरंजन की अनेक सामग्रियां उपलब्ध कराई गई हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि यहां पर चार हजार लोगों की ठहरने की व्यवस्था हो सकती है। कोविड पर नियंत्रण के लिए जिस तरह से प्रदेश में सतर्कता बरती जा रही, उम्मीद है कि हम जल्द ही नियंत्रण की स्थिति में होंगे। प्रदेश में कोरोना पाॅजिटव के रिकवरी रेट में वृद्धि हुई है, डबलिंग रेट में भी सुधार आया है। अभी हमारा रिकवरी रेट 65 प्रतिशत एवं डबलिंग रेट 25 दिन है।इस अवसर पर पर्यावरणविद् डॉ. अनिल प्रकाश जोशी, सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, डीजीपी लॉ एण्ड ऑर्डर अशोक कुमार, आईजी मेला संजय गुंज्याल,कमांडेंट एसडीआरएफ तृप्ति भट्ट,सीएमओ देहरादून डॉ. वी.सी. रमोला, अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल आदि उपस्थित थे।