पासपोर्ट में हो सकते है, ये बड़े बदलाव जानिए…..

पासपोर्ट में हुई बदलाव अब और भी ज़्यादा सुरक्षित है। पासपोर्ट की सिक्योरिटी और सेक्योर करने के लिए केंद्र सरकार इसमें बड़ा बदलाव करने जा रही है।आपको बता दे सरकार इंडियन सिक्युरिटी प्रेस और नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर के साथ मिलकर चिप वाले ई-पासपोर्ट (e-passport) जारी करने पर विचार कर रही है और इसपर तेजी से काम भी हो रहा है।
दरअसल यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि सरकार पासपोर्ट से जुड़ी धोखाधड़ी और फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भागने वालों पर लगाम लग जाए । हलाकि सरकार का दावा है कि इससे ट्रेवल डॉक्यूमेंट्स यानी पासपोर्ट पहले से ज्यादा सुरक्षित होगी। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चिप इनेबल्ड ई-पासपोर्ट के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हम इंडियन सिक्योरिटी प्रेस नासिक और नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर के साथ मिलकर चिप लगे ई-पासपोर्ट पर काम कर रहे हैं। ई-पासपोर्ट आने के बाद हमारे ट्रेवल डॉक्यूमेंट्स की सुरक्षा और मजबूत हो जाएगी। ई-पासपोर्ट के प्रोडक्शन के लिए प्रोक्योरमेंट की प्रक्रिया चल रही है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि चिप युक्त ई-पासपोर्ट के उत्पादन के लिये जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और उन्हें पेश किये जाने से भारतीय यात्रा दस्तावेजों की सुरक्षा काफी मजबूत होगी।

ई-पासपोर्ट से जुडी जानकारी

  • भीड़ भरे एयरपोर्ट पर जब आपके पास समय की कमी हो तो ई-पासपोर्ट सिर्फ कुछ ही सेकंड में आपकी पहचान प्रमाणित कर देंगे।
  • ई-पासपोर्ट के प्रोटोटाइप का परीक्षण अमेरिकी सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त लेबोरेटरी में किया गया है।
  • नए पासपोर्ट के सामने और पीछे के कवर मोटे हो सकते हैं।
  • ऑफिसियल्स के मुताबिक बैक कवर में छोटा सा सिलिकॉन चिप हो सकता है।
  • यह चिप पोस्टेज स्टांप से भी छोटा होगा और इसमें एक आयताकार एंटीना लगा होगा।
  • सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी कॉमर्शियल एजेंसी को इसमें इंवॉल्व नहीं किया गया है।
  • चिप में 64 किलोबाइट्स की मेमोरी स्पेस होगी।
  • चिप में पासपोर्टधारक का फोटोग्राफ और फिंगरप्रिंट्स स्टोर होगा।
  • चिप में 30 विजिट्स और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं की जानकारी स्टोर करने की क्षमता होगी।
Share
Now