उत्तराखंड में बसों का संचालन शुरू- बढ़ते किराए के सबब- नहीं मिल पा रहे हैं यात्री….

  • राजधानी देहरादून से सुबह 7:00 बजे से बसों का संचालन शुरू हुआ है.
  • 22 मार्च के बाद पहली बार बसों का संचालन शुरू हुआ है.
  • बसों के चलने पर यात्रियों ने खुशी जाहिर की है.
  • कोरोना वायरस के चलते परिवहन निगम कई तरह के एहतियात भी बरत रहा है,
  • वही आज बहुत कम सवारियां निकल पाई है।
  • जिसकी बड़ी वजह महंगा किराया बताया जा रहा है

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का आज से संचालन शुरू हो गया है. राजधानी देहरादून से उत्तरकाशी, चमोली ,जोशीमठ, टिहरी, पौड़ी और मसूरी जैसे शहरों के लिए बस सेवा बहाल हो गई.

भले ही सरकार ने बसों का किराया दोगुना कर दिया है लेकिन लोगों का कहना है कि बस सेवा शुरु होने से उन्हें अब आने-जाने में काफी सहूलियत मिलती है. वही आज बहुत कम सवारिया ही निकल पाई हैं, जिसकी वजह बडढ़ा या गया किराया माना जा रहा है,

बता दें कि आज सुबह बसों के संचालन से पहले सभी बसों को सैनिटाइज किया गया। साथ ही यात्रियों की थर्मल स्क्रिनिंग की गई। हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन से आज सुबह 7 बजे पहली बस दुनागिरी के लिए रवाना हुई। बस में सवार यात्रियों की पहले थर्मल स्कैनिंग व सैनिटजेशन किया गया। यात्रियों के चेहरे पर खुशी झलकी।

बता दें कि सरकारी बसों के संचालन को लेकर देहरादून में परिवहन निगम के अधिकारियों ने बुधवार को व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सहायक महाप्रबंधकों और डिपो प्रभारी की मौजूदगी में तकनीकी विशेषज्ञों की टीमों ने बसों की जांच पड़ताल की।

हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन से आज शुरू हुई बस सेवा में सुबह सात बजे पहली बस दुनागिरी के लिए रवाना हुई। बस में सवार यात्रियों की पहले थर्मल स्कैनिंग व सैनिटजेशन किया गया। इस अवसर एआरएम सुरेंद्र बिष्ट, एआरएम वित्त मनोज दुर्गापाल, रजनीश कुमार, मौजूद थे।

राजधानी देहरादून से पहली बस छह यात्रियों के साथ ऋषिकेश के लिए रवाना हुई। ड्राइवर के केबिन को पॉलिथिन लगाकर पार्टेशन किया गया है। पिथौरागढ़ से यात्रियों को लेकर पहली बस टनकपुर के लिए रवाना हुई।

Share
Now