देहरादून: 36 वर्षीय व्यक्ति ने लगाई फांसी – बेरोजगारी से था परेशान….

देहरादून में कोतवाली थाना क्षेत्र विकास नगर के अंतर्गत आज दिनांक 24.06.2020 को सुबह करीब 2:00 बजे चौकी हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर पर एक डेथ मेमो प्राप्त हुआ है जिसमे एक व्यक्ति जिसका नाम इसम सिंह पुत्र स्वर्गीय बालाराम निवासी मलहान नयागांव थाना पटेलनगर जनपद देहरादून का है। हाल पश्चिमीवाला कोतवाली विकासनगर देहरादून उम्र 36 वर्ष, ने घर में फांसी लगा ली थी आपको बता दे जिसे परिजनों द्वारा लेहमन अस्पताल ले जाया गया।
जहां दौराने उपचार इसम सिंह उपरोक्त की मृत्यु हो गई


हलाकि उक्त सूचना पर कोतवाली विकासनगर से प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स लेहमन अस्पताल पहुंचे, नावक्त होने के कारण तत्समय मृतक के शव को मोर्चरी लेहमन अस्पताल में रखवाया गया आज प्रातः बाद पंचायतनामा/ पोस्टमार्टम की कार्यवाई के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया ।पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह प्रकाश में आया है कि मृतक ईशम सिंह कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता था जो वर्तमान में जारी लॉकडाउन के कारण बेरोजगार था तथा इसी वजह से परेशान था ।मृत्यु के कारणों की विस्तृत जांच जारी है lमृतक ईशम सिंह पुत्र स्वर्गीय बालाराम निवासी मलहान नयागांव थाना पटेलनगर देहरादून हाल पश्चिमी वाला थाना विकासनगर देहरादून और मृतक की उम्र 36 वर्ष है ।

Share
Now