Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

Uttarakhand: देहरादून के बाद अब हरिद्वार और नैनीताल भी रेड जोन घोषित- तीन जोन में बंटा प्रदेश!

रिपोर्ट हमज़ा राव

उत्तराखंड में कोरोना वायरस सैंपलों की जांच बढ़ने के साथ ही हर रोज संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को रुड़की में एक महिला समेत दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हरिद्वार जिले को रेड जोन घोषित कर दिया गया है।

इसके साथ ही नैनीताल को भी रेड जोन में शामिल किया गया है। वहीं, देहरादून पहले ही बीस मरीजों के आने के बाद रेड जोन घोषित कर दिया गया था। उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 42 हो चुकी है।

अपर सचिव स्वास्थ्य, युगल किशोर पंत ने बताया कि कोरोना संक्रमित मामलों के आधार पर प्रदेश को तीन जोन में बांटा गया है। प्रदेश में अब तक कुल कोरोना वायरस संक्रमित मामलों में से 80 फीसदी मामले देहरादून, नैनीताल और हरिद्वार में सामने आए हैं।

इसलिए तीनों जिलों को रेड जोन में शामिल किया गया है। वहीं, ऊधमिसंह नगर, अल्मोड़ा और पौड़ी को ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है। अन्य सात जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं।।

Share
Now