March 27, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

यूपी सरकार आम आदमी की जेब पर डालने वाली है बोझ! 25 पैसे /km किराया मे इजाफा! सप्ताह भर में……

रोडवेज बसों के किराए में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की सोमवार को हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई। नया किराया सप्ताह भर में लागू होने की उम्मीद है। बैठक में ऑटो व टेंपो का किराया बढ़ाने की भी अनुमति दी गई जबकि, पूर्वांचल व आगरा-नोएडा एक्सप्रेसवे पर बसों के परमिट संबंधी प्रस्ताव को टाल दिया गया।

नया किराया लागू होने के बाद लखनऊ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को 125 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। प्रयागराज का किराया 252 से बढ़कर 304 रुपये हो जाएगा। गोरखपुर के लिए 367 की जगह 443 रुपये देने होंगे। नया किराया लागू होने के बाद रोडवेज को करीब 30 करोड़ रुपये सालाना का मुनाफा होगा। बैठक में मिली अनुमति के अनुसार ऑटो व टेंपो में पहले किमी के लिए यात्री को 10.58 रुपये देने होंगे। इसके बाद प्रति आधा किमी 3.40 रुपये देना होता है।

Share
Now