देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस महामारी के लक्षणों की नई लिस्ट जारी की है। इसमें गंध (एनोस्मिया) या स्वाद (एगुसिया) की हानि को भी शामिल किया है। यानी अब कोरोना वायरस का हमला होने पर मरीज की सूंघने और स्वाद की क्षमता भी चली जाती है। नई सूची के मुताबिक, बुखार, कफ, थकान, सांस फूलना, सूखी खांसी और डायरिया कोरोना वायरस के लक्षण हैं। बता दें, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के लक्षणों की लिस्ट में गंध (एनोस्मिया) या स्वाद (एगुसिया) की हानि को पहले ही शामिल कर लिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, कई मरीजों को कोरोना संक्रमण होने पर सिर दर्द और आंखों में लगातार दर्द का अनुभव भी हुआ है।
कोरोना वायरस के रिकॉर्ड तोड़ केस सामने आ रहे हैं और इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार आला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में देशभर के हालात पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और बताया कि पीएम ने प्रमुख राज्यों में अस्पतालों, बिस्तरों और आइसोलेशन वार्ड की संख्या का जायजा लिया। बता दें, पीएम जल्द ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं और लॉकडाउन की आगे की स्थिति पर चर्चा होगी।