- असम के गुवाहाटी के रहने वाला युवक संजय शर्मा (24 वर्ष) कुछ साल पहले काम के सिलसिले में सूरत आया था।
- यहां वह एक कैटरिंग फर्म में काम कर रहा था.
- लेकिन बीते तीन माह से वह बेरोजगार था।
- सूरत में स्थानीय युवकों ने कोरोना पॉजिटिव होने के शक में प्रवासी कामगार की पिटाई कर दी.
- जिससे उसको काफी चोटें आई
गुजरात _गुजरात के सूरत में एक प्रवासी कामगार को कोरोना पॉजिटिव होने के शक में स्थानीय लोगों ने पीट दिया। इस पिटाई में पीड़ित के हाथ पैर टूट गए हैं। दरअसल स्थानीय लोग युवक के उनके इलाके में कमरा किराए पर लेने से नाराज थे और उसे कमरा खाली करने को कह रहे थे।
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश में जुटी है.खबर के अनुसार, असम के गुवाहाटी के रहने वाला युवक संजय शर्मा (24 वर्ष) कुछ साल पहले काम के सिलसिले में सूरत आया था। यहां वह एक कैटरिंग फर्म में काम कर रहा था लेकिन बीते तीन माह से वह बेरोजगार था।
बेरोजगारी के कारण शर्मा अपने पंदेसारा इलाके में स्थित मकान का किराया नहीं चुका पा रहा था। जिसके चलते उसने अपना मकान खाली कर दिया.बीते चार दिन पहले ही संजय पटेलनगर के उढना इलाके में अपने दोस्तों के साथ एक किराए के मकान में शिफ्ट हो गया था।
जिस पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति दर्ज की और संजय को मकान खाली करने को कहा.लोगों का कहना था कि संजय कोरोना पॉजिटिव हो सकता है.शुक्रवार की रात तीन स्थानीय युवकों ने संजय को कमरा खाली करने को कहा। इस पर बहस हो गई।
इसके बाद तीनों युवकों ने लाठी डंडों से संजय को पीट दिया। संजय के दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की.इसके बाद तीनों आरोपी घर खाली करने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए।