जीत जाएंगे कोरोना से जंग, दिल्ली IIT के स्टूडेंट्स ने बनाई एप, जो कर देगी मुश्किले आसान।

वैश्विक महामारी कोरोना से दुनिया के सभी देश मुशिकल घड़ी से गुजर रहे हैं। भारत समेत दुनियाभर के वैज्ञानिक इस वक्त कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने और उसका इलाज खोजने में लगे हुए है। लेकिन अब तक किसी भी देश को सफलता प्राप्त नहीं हुई है। इन सबके चलते आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। अमेरिका, इग्लैंड, फ्रांस सहित कई देशों में इसके वैक्सीन बनाने पर शोध भी चल रहे हैं। इसी बीच एम्स और आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।

ऐसे में दिल्ली और ऐम्स के छात्रों ने कोरोनावायरस की मुश्किल घड़ी में कुछ मुश्किलें आसान कर दी है।एम्स और आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने मिलकर प्लाज्मा डोनर के लिए कोविल 19 एप बनाया है। इस एप के माध्यम से कोरोना मरीजों के लिए इस्तेमाल में प्रयोग की जाने वाले प्लाज्मा के डोनर और रिसीवर की जानकारी हासिल की जाएगी।प्लाज्मा डोनर एप पर आधार लिंक के माध्यम से खुद को पंजीकृत कर सकेंगे। इसके आधार पर प्लाज्मा डोनर का एक डाटा एप पर इकट्ठा हो जाएगा। प्लाज्मा की जरूरत वाले मरीज अपने इलाज संबंधी जरूरी कागज एप पर डाउपलोड कर संबंधित अस्पताल से प्लाज्मा प्राप्त कर सकते हैं।

आपको बता दें की आईआईटी दिल्ली ने इस एप को दिल्ली सरकार के लिए लांच किया है। एक जुलाई डॉक्टर्स डे के मौके पर एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने एप का अनौपचारिक उद्घाटन किया गया। इस एप को गूगल एंड्रायड और आईफोन से डाउनलोड किया जा सकेगा। वही उद्घाटन के बाद इस ऐप का उपयोग किया जा सकेगा

Share
Now