रुड़की क्षेत्र के लढौंर मैं पारिवारिक झगड़े के चलते एक पत्रकार ने पंखे से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस मामले को जमीनी विवाद के भी जोड़ा जा रहा है पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। इस आत्महत्या से पूरा पत्रकार जगत शोक की लहर में है।
आपको बता दें की अतीक अहमद पुत्र रशीद अहमद निवासी लंढौरा एक दैनिक समाचार पत्र का लंढौरा से संवाददाता था। पिछले कुछ दिनों से उसका परिवार के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बताया गया है कि एक सप्ताह पूर्व उसके परिवार जनों ने उसके साथ इसी विवाद के चलते मारपीट की थी, जिसके बाद परिवार के लोगों ने मामले को आपस में ही बैठकर सुलटा लिया था, लेकिन पीड़ित के साथ मानसिक अत्याचार कम नही हुआ। जिसके चलते पीड़ित ने रात्रि के समय पंखे से लटककर आत्महत्या कर लिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। साथ ही उसके मोबाइल फोन से पुलिस ने एक वीडियो बरामद की, जिसमें मृतक आत्महत्या के लिए उकसाने व मानसिक प्रताड़ना देने वालों के नाम का खुलासा कर रहा है। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। उधर इस घटना से पत्रकारों व क्षेत्र में शोक व्याप्त है।